जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा रात्रि में विशेष जांच अभियान,19 वाहनों पर की गई कार्रवाई
पाकुड़ - जिला खनन टास्क फोर्स की टीम द्वारा सोमवार की रात्रि में हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ भारी वाहनों द्वारा जिला प्रशासन के दिशा- निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था तथा नो एंट्री क्षेत्र का उल्लंघन किया जा रहा था। इस पर टीम द्वारा 20–25 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से कुल 19 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹89,800/- (रूपये उन्यासी हजार आठ सौ मात्र) की राशि ऑनलाईन ई-पॉस मशीन (परिवहन विभाग) के माध्यम से दंडस्वरूप वसूल की गई। वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि भविष्य में यदि पुनः इस प्रकार का कृत्य किया गया, तो संबंधित वाहन को जप्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अवैध खनन एवं नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन की ओर से शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। आमजन की सुविधा और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐसे जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे, इस जांच अभियान में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, नवीन कुजूर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, परिवहन विभाग के कर्मी एवं हिरणपुर थाना पुलिस बल उपस्थित रहे.
संवाददाता - अभिषेक तिवारी


No Previous Comments found.