लोक आस्था के छठ महापर्व नदी नालों में मनाया जा रहा है धूमधाम से
पलामू : लोक आस्था के छठ महापर्व छोटी बड़ी नदी तालाब में पलामू जिले में पूरी धूमधाम से मनाई जा रही है। छठ पूजा पलामू एसपी रेशमा रेषम ने भी धूमधाम से मान रही है। कही पुलिस प्रशासन द्वारा फलहार वितरण किया जा रहा है तो कहीं क्लब के द्वारा छठ व्रत को फलहार भी दिया जा रहा है तो कहीं पर समिति के द्वारा पूरी छठ व्रत को सहयोग कर रही है आज वैसा ही देखने को मिला नावा बाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द पंचायत सोड़महुआ मे देखने को मिला नहीं वक्त झारखंड विकास समिति के द्वारा छठ भारतीयों को नदी नाला सर सफाई करके छठ व्रत के लिए सहयोग किया। मौकेपुर उपस्थित प्रमोद विश्वकर्मा गौतम गुप्ता वीरेंद्र परहीया, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा राम , धर्मेंद्र राम, उदय विश्वकर्मा, सुदामा परहीया, कुलदीप परहीया, ओम दयाल विश्वकर्मा शंकर दयाल विश्वकर्मा मनजीत विश्वकर्मा विकास विश्वकर्मा पप्पू विश्वकर्मा एवं नवयुवक झारखंड विकास समिति का दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोटर : मिथिलेश विश्वकर्मा
No Previous Comments found.