अमन साहू का चैनपुर के अनाड़ी डोडा कुटी मोड़ के बगल में कहुनियां बेल में इस घटना को अंजाम दिया गया।

पलामू  : रांची झारखंड के कुख्य गैंगस्टर अमन साहू पुलिस की मुठभेड़ में मर गया पलामू जिले में मंगलवार को पुलिस विरासत से गैंगस्टर अमन साहू को छुड़ाने की कोशिश की गई इस दौरान उसके गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई इसी गोलीबारी में अमन साहू मारा गया  मुठभेड़ उस वक्त हुई जब अमन साहू को रायपुर जेल से रिमांड पर लाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, अमन साहू को झारखंड एटीएस छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस लेकर लौट रही थी। इसी क्रम में पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढा में अमन साहू के गिरोह ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस दौरान अमन साहू जवान का राइफल छीनकर भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान पुलिस पर अमन साहू ने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अमन साहू को गोली लगी और उसकी मौत हो गई है। फायरिंग में एक जवान के पैर में भी गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। दरअसल, अमन साहू पूरे झारखंड के लिए सिर दर्द बना हुआ था और पूरे झारखंड में 50 से भी अधिक आपराधिक घटना के मामले दर्ज हैं। पलामू पुलिस की एक बड़ी टीम इलाके में कैंप कर रही है और हालात का जायजा ले रही है। सिर्फ पलामू में एक दर्जन से भी अधिक बड़े आपराधिक घटनाओं के मामले अमन साहू पर दर्ज थे। अमन साहू पर पलामू में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट, नेशनल हाईवे पर फोरलेन कार्य पर रंगदारी के लिए फायरिंग करवाने का आरोप है। इसके अलावा अमन साहू पर लातेहार के बालूमाथ के इलाके में कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। अमन साहू के एनकाउंटर पर साथ आये सत्ता पक्ष और विपक्ष, सरकार की जमकर की तारीफ़: कुख्यात गैंस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ आ गए है। विपक्ष ने अमन साहू के एनकाउंटर को सराहनीय बताया। विधायक सीपी सिंह ने झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अमन साहू के एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ आएगा। उधर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी अमन साहू के एनकाउंटर को अपराधियों के लिए चेतावनी बताया। पुलिस का एक्शन जारी, धनबाद जेल में गैंस्टर प्रिंस खान के वार्ड में छापेमारी: उधर झारखंड पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. धनबाद जेल में सोमवार की रात हुई औचक छापेमारी में 3 मोबाइल, एक एयर पॉड के अलावा एक मोबाइल-चार्जर मिला है। तीनों मोबाइल जेल में गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गॉडविन खान और बंटी खान के वार्ड से मिले हैं। ये चीजें वार्ड के शौचालय में पॉलीथिन में छिपा कर रखी गई थीं। होली के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतर्कता बरत रही है। पुलिस प्रशासन को जेल में मोबाइल होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सोमवार रात डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में टीम जेल में छापेमारी करने पहुंची। टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार के साथ डीएसपी, थानेदार, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस लाइन से महिला और पुरुष बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान टीम गॉडविन और बंटी के वार्ड में पहुंची। वार्ड में टीम को कुछ नहीं मिला। वहीं, टॉयलेट की जांच की तो मोबाइल बरामद हुए। यह पहला मौका है जब छापेमारी के दौरान टीम को मोबाइल मिला। इसके पहले अमन की हत्या के बाद हुई छापेमारी में 8 मोबाइल मिले थे। इसके बाद की छापेमारियों में खैनी, सिगरेट और चार्जर ही मिलते रहे हैं। अमन सिंह की 3 दिसंबर 2023 को जेल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

 

रिपोर्टर : विक्रम यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.