बिहार के पोकलेन ड्राइवर ने झारखंड की नाबालिक लड़की से किया दुष्कर्म

पलामू - बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के जमरी गांव में बिहार के पोकलेन ड्राइवर राहुल कुमार सिंह ने 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया।  जब ग्रामीणों की भनक लगी तब रंगे हाथो से ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिए और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विश्रामपुर पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को तत्काल विश्रामपुर उपस्वाद केंद्र भर्ती कराया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ने पि एम सी एच मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लड़की का न्यायालय में बयान पर राहुल कुमार सिंह को केंद्रीय सेंट्रल जेल मेदिनीनगर भेज दिया गया है। पोकलेन ड्राइवर बिहार के हाजीपुर जिले के मटिया गांव के रहने वाला है। पूजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा सृष्टि कंस्ट्रक्शन में पोकलेन ड्राइवर था जिसका काम नावा बाजार से मुसीखाप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 किलोमीटर काम  चल रहा था। सृष्टि कंस्ट्रक्शन के ड्राइवर प्रतिदिन शराब का सेवन करता था और किसी ने किसी दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का करता था। और तो और सृष्टि कंस्ट्रक्शन का भाई होने का रोवाब दिखाकर ग्रामीणों से उलझ जाता और जैसे तैसे मनमानी ढंग से ग्रामीणों को डरवा धमका कर काम करने लगता जैसा कि मालूम की  राहुल कुमार सिंह ड्राइवर के साथ-साथ सृष्टि कंस्ट्रक्शन का सुपरवाइजर का काम भी देखरेख करता था। लेकिन दबंगई की वजह से नावा बाजार से मुसीखाप तक  सड़क पर गिट्टी बिछा दिया गया है दो माह पूर्व में ही लेकिन सड़क पर इतना धूल उड़ाता है राहगीर के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन पथ विभाग के पदाधिकारी हाथ पैर हाथ धैर्य बैठे रहते हैं उन लोगों  पब्लिक की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं रहता है उन लोगों की ठेकेदार के द्वारा मोटी रकम मिल जाता है और चुप्पी साथ में बैठ जाते हैं। सड़क किस हाल में बनेगा उनका कोई लेना-देना नहीं होता है। 

रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.