मटलौंगा अमानत नदी घाट से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जप्त,खनन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए दी गई जानकारी
तरहसी : तरहसी थाना क्षेत्र के मटलौंगा अमानत नदी घाट से रविवार को अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में खनन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए जानकारी दी गई है। ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का पाया गया है।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने दोपहर 3:00 बजे जानकारी दी की सुबह करीब 6:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि मटलौंगा अमानत नदी घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक अमलेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि एक ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस को देखते ही मजदूर और चालक मौके से फरार हो गए। ट्रैक्टर को जप्त किया गया और थाना लाया गया। इस संबंध में कार्रवाई के लिए खनन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है। ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का बरामद हुआ है।
रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा

No Previous Comments found.