मनातू के रजखेता में अवैध केंदू पत्ता भंडारण पर वन विभाग की छापेमारी, 8 हजार पोले जब्त

पलामू : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजखेता गांव में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से संग्रहित केंदू पत्तों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग आठ हजार पोले केंदू पत्ता जब्त किया है। यह कार्रवाई वन अधिनियम के तहत की गई, जिसमें रंगया गांव निवासी नारायण साव को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार नारायण साव द्वारा बड़े पैमाने पर केंदू पत्तों की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही थी। वह इन पत्तों को संग्रह कर अन्य जिलों में तस्करी करने की योजना बना रहा था। विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल राजेश गुप्ता, प्रभारी वनपाल संजय लकड़ा, वनरक्षी रंजीत कुमार एवं वनरक्षी अभय कुमार शामिल रहे। टीम ने रजखेता गांव में स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में केंदू पत्तों को जब्त किया। जब्त किए गए पत्तों की अनुमानित संख्या लगभग आठ हजार पोले बताई जा रही है, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत होती है।
मनातू वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिला की नारायण साव द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के केंदू पत्ता संग्रहित कर व्यापार किया जा रहा था, जो वन अधिनियम 1927 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस आधार पर नारायण साव पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध वन उपज संग्रहण, भंडारण एवं तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.