वन पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान के निधन पर शोक सभा आयोजित

तरहसी : उदयपुरा वन पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान के आकस्मिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, तरहसी परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत मुखिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शोक सभा में जिले के कई जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिला मुखिया संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि उदय सिंह, कसमार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता,  सोनपुरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय सिंह, पाठकपागर मुखिया प्रतिनिधि तौफीक अंसारी, मंझोली मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह एवं मुखिया संघ अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय उर्फ पायनियर पांडे उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि बहादुर साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।
सभा के दौरान वक्ताओं ने स्व. महेंद्र पासवान के समाज और पंचायत के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ, ईमानदार और जनहितैषी जनप्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि उनका असामयिक निधन पंचायत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कर्मियों द्वारा किया गया। सभा में सभी लोगों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की।

रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.