वन क्षेत्र में मंगलवार की देर रात अवैध उत्खनन करते हुए एक जैसी भी मशीन को वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया दर्ज हुई प्राथमिकी

पलामू : जिले के विश्रामपुर में मंगलवार की रात वन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी को वन विभाग के पदाधिकारियों ने जब्त किया है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही अवैध रूप से उत्खनन कार्य में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। रात के अंधेरे में अवैध खनन कार्य किया जा रहा है रात के अंधेरे में गांव के आसपास के वन क्षेत्र में अवैध खनन कार्य किया जाता रहा था। सूचना की पुष्टि होते ही विभाग के आला अधिकारी ने टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसकी जानकारी देते हुए फोरेस्टर गौरव कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन को ले लगातार शिकायत मिल रही थी। मंगलवार की रात जेसीबी से अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। तत्परता दिखाते हुए विभाग की टीम पहुंची। अवैध कार्य कर रहे जेसीबी को कब्जे में लिया। मौके से संलिप्त लोग फरार हो गए। बताया कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांडू थाना को भी इस संबंध में सूचित किया गया था। जब्त की गई जेसीबी को रात भर थाना परिसर में सुरक्षित रखने को ले आवेदन दिया गया। सुबह होते ही वन विभाग जब्त जेसीबी को विश्रामपुर वन विभाग कार्यालय ले गया। वन अधिनियम के तहत इस प्रकार के अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इधर विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। आगे भी निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्टर : बिक्रम
No Previous Comments found.