अवैध विदेशी शराब के बड़े भंडार का भंडाफोड़,एक अभियुक्त गिरफ्तार

पलामू - जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तमदागा में अवैध विदेशी शराब के भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक,पलामू के निर्देशानुसार नावाबाजार थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। की गई इस कार्रवाई के दौरान ग्राम तमदागा में संजय सिंह के नए पक्के मकान में छापा मारा गया। मौके पर एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस बल की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेन्द्र सिंह,पिता बिशुनधारी सिंह, ग्राम तमदागा, थाना नावाबाजार, जिला पलामू बताया। घर की तलाशी लेने पर दो कमरों में भारी मात्रा में ROYAL CARRIAGE ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वह इस अवैध कारोबार में संजय सिंह (मकान मालिक), सोनू सिंह (बिहार निवासी) और अन्य के साथ संलिप्त है। वह वाहन के माध्यम से शराब की लोडिंग, अनलोडिंग एवं रेकी का काम करता था, जिसके बदले उसे पैसे मिलते थे। पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामग्री जब्त की ROYAL CARRIAGE ब्रांड की 215 कार्टन (प्रत्येक में 180ML की 48 बोतल) ROYAL CARRIAGE ब्रांड की 300 कार्टन (प्रत्येक में 350ML की 24 बोतल) ROYAL CARRIAGE ब्रांड की 20 कार्टन (प्रत्येक में 750ML की 12 बोतल) इस संबंध में नावाबाजार थाना कांड संख्‍या 49/25, 13.07.2025, अंतर्गत धारा 274/275/292/3(5) BNS एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त योगेन्द्र सिंह⁶ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी: पु०अ०नि० सुबोध कुमार पु०अ०नि० विपिन कुमार स०अ०नि० सीताराम सिंह हव० रामविलास सिंह हव० राजेश्वर प्रसाद आ० 502 चंचल राय आ० 1732 विरेन्द्र कुमार आ० 483 बृज कुमार वर्मा आ० 1083 रामयश यादव चा०आ० गौतम कुमार सिंह चा०आ० शिव कुमार चौधरी पलामू पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 

रिपोर्टर - मिथिलेश विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.