अखिल भारतीय धोबी महासंघ हुसैनाबाद की प्रखंड कमिटी का हुआ गठन

पलामू : पलामू जिला के हुसैनाबाद में अखिल भारतीय धोबी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मोक्तार बैठा ने की और संचालन बबन कुमार रजक के द्वारा किया गया। बैठक में अखिल भारतीय धोबी महासंघ पलामू के जिला अध्यक्ष कृष्णा बैठा चुनाव प्रवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमिटी का गठन किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी:
- अध्यक्ष: शशिरंजन
- उपाध्यक्ष: रमेश कुमार रजक
- सचिव: मुख्तार बैठा
- कोषाध्यक्ष: जनेश्वर बैठा
- संगठन सचिव: गुलशन रजक
- मीडिया प्रभारी: चंदन रजक
- संरक्षक: जयश्री बैठा, मुरारी बैठा, जगदीश बैठा, छेदी बैठा और बीरेंद्र रजक
- कार्यकारणी सदस्य: बबन कुमार रजक, सत्यम रजक, रवि कुमार रजक और संजय बैठा
इस मौके पर प्रमोद कुमार रजक, गुडु रजक, रामनाथ बैठा और अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बैठक के साथ ही अखिल भारतीय धोबी महासंघ हुसैनाबाद की प्रखंड कमिटी का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा
No Previous Comments found.