सेवती के दलित युवक की पिटायी करने वाला युवक चार महीने बाद गिरफ्तार, पांच चल रहे हैं फरार

पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र के अरका प्रज्ञा केन्द्र के पास अपने छह साथियों के साथ बम फोड़ने के दौरान सेवती के दलित युवक रोहित कुमार की जमकर पिटायी करने वाला युवक  सोनालू प्रसाद पिता गुरू बच्चन साव चार महीने बाद गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कांड संख्या 21/25 दिनांक 17.3.2025 के तहत मामला दर्ज था। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुप्त सूचना पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

थाना प्रभारी आनंद राम ने दोपहर तीन बजे इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 17.3.2025 की रात अरका प्रज्ञा केन्द्र के पास कुछ युवक बम पटाखा फोड़ रहे थे। रोहित अपने साथी के साथ तरहसी से घर आ रहा था। रोहित ने सड़क से गुजरने देने का आग्रह किया तो सभी ने उसे घेर लिया और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाड़ी से खींचकर पिटायी शुरू कर दी। गला दबाकर पटक दिया। ईंट से मारा था। 
इस संबंध में रोहित के बयान पर शुभम कुमार, पिता बमभोला प्रसाद, सुजीत प्रसाद पिता संतोष प्रसाद, प्रभात कुमार पिता विजय प्रसाद, सोनालू प्रसाद पिता बच्चन प्रसाद, सुजीत प्रसाद पिता राजकुमार साव एवं नीतेश कुमार पिता गणेश साव शामिल हैं। सभी अरका के रहने वाले हैं। सारे फरार चल रहे थे। इसी क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.