जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस से मारपीट,दो भाई भेजे गए जेल

तरहसी : थाना क्षेत्र के भालोगाड़ी में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस के साथ मारपीट कर दी गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो भाई श्याम सुंदर साव एवं राजेश उर्फ राकेश कुमार साव को गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर 3 बजे जेल भेज दिया। दो फरार हैं। उनकी गिरफ्तार के लिए छापामारी की जा रही है।
मारपीट में जख्मी सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार का इलाज किया गया। चौकीदार गजेन्द्र राम एवं प्राइवेट चालक बबन पासवान, जवान सत्येन्द्र कुमार एवं राजू मिंज से भी लोग भिड़ गए। बाद में सूचना पर थाना प्रभारी आनन्द राम एवं महिला चौकीदार सुनीता कुमार के पहुंचने पर उनके साथ भी धक्का मुक्की की गयी। भालोगाड़ी के विगन साव ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा बेची गयी जमीन पर उसके भाई विशुन साव एवं उसके पुत्र श्याम सुंदर साव एवं राजेश उर्फ राकेश कुमार साव जबरन घोरान कर रहे हैं। जमीन बिक्री का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने जब मामले को सुलझाने की कोशिश की तो उल्टे उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी गयी।
रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.