पानी की बचाव जरूरत है - समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा

पलामू : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  घुटुवा पंचायत के एकता गांव बिते कई दिनों  से चिलबिल आहर टुट गया था।लेकिन  इसकी कोई जन प्रतिनिधि सुध नहीं लिए।जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोकप्रिय विधायक डाक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी को दी तो उन्होंने तत्काल अपने सहयोगियों  को वहां भेजे। जब सहयोगी पहुंचे तो पता चल पाया कि काफी वर्षा से बांध टूटा हुआ है। जिससे पानी निकल रहा है,जो कि ये कृषि करने वाले किसान को पानी का दिक्कत होगी ।इसकी जानकारी विधायक जी व  चतरा सांसद कालीचरण सिंह  को दी गई है। किसान अन्नदाता है। सरकार अविलंब इस पर ध्यान दें। 

मौके पर उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सह मिडिया प्रभारी महेश यादव, अशर्फी यादव,प्रवेश यादव,तुलेश्वर सिंह, ग्रामीण मुन्ना भुईयां,उदल सिंह, कामेश्वर सिंह, बिमल सिंह, रीता देवी,प्रभु नाथ सिंह विश्वनाथ सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : विक्रम यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.