नावा बाजार के पत्रकार मिथिलेश विश्वकर्मा पर हुई जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल सभी पत्रकारों में है आक्रोश

पलामू : नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द पंचायत के मुखिया, मुखिया पति और उनके सहयोगियों ने इटको मोड़ के समीप रविवार को दिनदहाड़े पत्रकार मिथिलेश विश्वकर्मा के उपर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीररूप से जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज एमएमसीएच मेदिनीनगर में चल रही है घायल पत्रकार ने घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से की गई हमले की प्राथमिकी कराई है। घायल पत्रकार ने अपने दायित्वों के तहत उस पंचायत अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ियों को उजागर किया था। उससे नाराज मुखिया व उसके पति दामोदर चौधरी ने सोची समझी रणनीति के तहत अपने कई सहयोगियों के साथ अचानक हमला कर पत्रकार की बेरहमी से पिटाई किया है। जिसमें पत्रकार मिथिलेश विश्वकर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इतना ही नहीं हमलावरों ने पत्रकार की मोबाइल फोन भी लूट लिया है। पत्रकारों ने कहा है कि मुखिया पति ने अपने सहयोगियों के साथ मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया है। पत्रकार की हुई पिटाई की खबर मिलते ही प्रखंड से लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश है। इसको लेकर सभी पत्रकार जिले के एसपी से मिलकर इसकी जांच कर घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे । अगर उनकी बातों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार संगठन संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक उस घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता है। पत्रकारों ने मुखिया व मूखिया पति के इस तानाशाह व अपराधिक रवैये की घोर भर्त्सना की है । जिले के पत्रकार संगठनों ने इसकी जांच कराकर कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए उस घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर उपस्थित पिंकी विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा और उपेंद्र विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा और समस्त विश्वकर्मा परिवार उपस्थित हुए,,, एवं जल्द से जल्द प्रशासन से कानूनी कार्रवाई को पूरा करे।
रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.