वज्रपात से मजदूर की मौत

पलामू : वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई यह घटना सतबरवा के विफन मोची की मौत हो गई। मामले की जानकारी परिजनों के द्वारा अंचलाधिकारी एवं सतबरवा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार सतबरवा निवासी कल्टू मोची का 45 वर्षीय पुत्र सह मजदूर विफन मोची ठेमा स्थित खेत में धनरोपणी का खेत तैयार कर रहा था। इसी दौरान 11.30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। वज्रपात हुआ, जिससे विफन बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घायल अवस्थ में उसे तत्काल अस्पताल ले गए
परिजन तत्काल तुंबागड़ा अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वज्रपात से विफन का पीठ का हिस्सा जल गया था। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के तीन बच्चे हैं तथा पत्नी रोते हुए बेहोश हो जा रही थी।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.