गुरहा आंगनबाड़ी केन्द्र पर होती है खानापूर्ति, बच्चों की संख्या शून्य

पलामू : तरहसी प्रखंड क्षेत्र के गुरहा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 43 पर केवल खानापूर्ति की जाती है। यहां बच्चों की संख्या शून्य के बराबर रहती है। सुबह में नाश्ता और दोपहर का भोजन भी गुणवता के अनुसार नहीं देने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि नौनीहालों को स्कूल पूर्व बेहतर शिक्षा देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाता है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत वास्तविक रिपोर्ट से काफी अलग होती है। यही कारण है कि गरीब घर के बच्चों का अपेक्षित विकास नहीं हो पाता है। गुरहा आंगनबाड़ी केन्द्र में जब यह संवाददाता पहुंचा तो वहां मात्र एक बच्चा था। जब इस संबंध में सेविका यासमीन खानम एवं सहायिका रेहाना खातून से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि बच्चे दुकान गए हैं। हालांकि कुछ ही देर में सहायिका बगल के स्कूल से तीन चार बच्चों को लेकर पहुंच गयी। तमाम प्रयासों के बाद भी केन्द्र में निर्धारित मापदंड के अनुसार बच्चे नहीं पाए गए। रजिस्टर में निर्धारित संख्या दर्शायी गयी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका-सहायिका टाइम पास करते हैं। बच्चों को केन्द्र तक लाने की कोई जवाबदेही इन पर नहीं रहती है। केन्द्र खोलना और बंद करने तक इनकी भूमिका रहती है। ऐसे में यहां का केन्द्र अपने उद्देश्यों के विपरित चल रहा है। ग्रामीणों ने बच्चों की संख्या बढाने और लापरवाह सेविका-सहायिका पर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर,पर्यवेक्षिका लीलावती रानी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगी।
रिपोर्टर - सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.