पत्थर से कूचकर युवक की हत्या- 22 जून को हुई थी शादी

पलामू : पलामू से एक बड़ी खबर सामने आई है पत्थर से कूचकर युवक की हत्या यह घटना पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लातेहार के डीही निवासी सरफराज खान के रूप में हुई है। सरफराज की शादी 22 जून को हुई थी और शादी के बाद से उसकी पत्नी अपने मायके सिंजो में ही रह रही थी।
पत्नी ने ही ₹500 देकर उसे ससुराल बुलाया था
पुलिस के अनुसार, बुधवार को सरफराज अपनी पत्नी से मिलने सिंजो गांव आया था। पत्नी ने ही 500 रुपए देकर उसे ससुराल बुलाया था। देर शाम से सरफराज लापता था, जिसकी सूचना ससुराल वालों ने पुलिस को दी थी।
गुरुवार को युवक का मिला शव
गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण जब मवेशी चराने सिंजो गांव के पास पिपरहवा जंगल गए, तब उन्होंने एक युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि शव की पहचान सरफराज खान के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रही है पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन लातेहार से पलामू पहुंच गए हैं।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.