डीसी आवास से समाहरणालय परिसर तक रैली का आयोजन,सभी को दिलाया गया शपथ

पलामू - विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस ने हरि झंडी दिखाकर स्तनपान जागरूकता रैली को रवाना कर जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ किया।इस रैली में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान एवं जिले के महिला पर्यवेक्षिकाओं सहित अत्यधिक संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।रैली उपायुक्त आवास के प्रारम्भ होकर छःमुहान होते हुए पलामू समाहरणालय ब्लॉक-ए० पहुंचा।इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा स्तनपान पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में दुनिया भर में मनाया जाता है।विश्व स्तनपान सप्ताह,2025 का विषय है, "स्तनपान में निवेश करें,भविष्य में निवेश करें।"यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हर माँ को अपनी इच्छानुसार स्तनपान कराने के लिए सही सहायता और जानकारी मिले। इसके लिए गुणवतापूर्ण स्तनपान परामर्श में मजबूत निवेश,शिशु दूध के विकल्प,दूध की बोतले और शिशु आहार (उत्पादन,आपूर्ति और वितरण का विनिमयन)अधिनियम का सख्ती से पालन और घर, स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों और कार्यस्थलों पर पोषण संबंधी वातावरण का निर्माण आवश्यक है।
वहीं उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि स्तनपान कराने वाली माताओं को विशेष रूप से पहले छः माह के दौरान सहयोग प्रदान करना,0-6 माह के बच्चों में केवल स्तनपान सुनिश्चित करना और स्वाभाविक रूप से शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।स्तनपान में मौजूदा अंतर को कम करने के लिए परिवारों और समुदायों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान के द्वारा विश्वस्तनपान सप्ताह के महता पर प्रकाश डालते हुए 01-07 अगस्त,2025 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्तनपान के आवश्यक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु निदेश दिया गया। इस दौरान स्तनपान सप्ताह एवं मिशन शक्ति द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर,पलामू में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार जागरूकता रथ के माध्यम से किया जाना है,जो सभी प्रखण्डों एवं जिले के सुदूर इलाकों में जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सहायक दण्डाधिकारी-सह-सहायक समाहर्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ सहित अत्यधिक संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति में स्तनपान शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया एवं जागरूकता रथ को रवाना करते हुए रैली को समाप्त किया गया।
रिपोर्टर - विक्रम यादव
No Previous Comments found.