पलामू चलती ट्रक में लगी आग बाल बाल बचा चालक

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को रात्रि करीब 10:30 बजे लहलहे गांव के समीप केमिकल लदा ट्रक में आग लग गई जिसके कारण ट्रक जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर सतबरवा थाना पुलिस तथा दमकल की टीम पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के विषय में बताया जाता है कि केमिकल लदा ट्रक मेदिनीनगर की ओर से रांची की ओर जा रहा था इसी दरमियान ट्रक में आग लग गई। जब केबिन गर्म होने लगा तब ड्राइवर ने गाड़ी रोक कर पीछे देखने का प्रयास किया तब तक ट्रक में पूरी तरह से आग लग चुकी थी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी गई। इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.