अंशकालीन शिक्षक की नियुक्ति पर विवाद, पहचान और दस्तावेज़ों में गड़बड़ी के आरोप

पलामू  : से एक बड़ी खबर सामने आ रही है एक शिक्षक ने क्लास रूम में अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है यह मामला सतबरवा का है अमन कुमार गुप्ता के द्वारा जनता दरबार में उपायुक्त से मिलने के बाद प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा का मामला तूल पकड़ा है ।

क्या है मामला 

भोला प्रसाद पिता जानकी साव अमन कुमार गुप्ता पिता जानकी साहू दोनों एक ही व्यक्ति हैं। जो कि भोला प्रसाद के नाम से सर्वोदय हाई स्कूल से 1999 में मैट्रिक पास किए और इसके बाद जीएलए कॉलेज डाल्टनगंज में जैक से साइंस में सेकेंड डिवीजन से पास किए हैं जिनका जन्मतिथि 8 जनवरी 1982  है। जबकि यही व्यक्ति भोला गुप्ता ने ही अमन कुमार गुप्ता नाम से प्राइवेट से मैट्रिक 2010 में तथा इंटर गिरवर हाई स्कूल डाल्टनगंज से जैक बोर्ड से साइंस में 2012 में  पास किया। जबकि दूसरी बार  जन्मतिथि 10 जून 1994 है।

अब क्या करते हैं प्रधानाध्यापिका?

बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा अस्थाई अंशकालीन शिक्षक के रूप में चयन अमन कुमार गुप्ता का विद्यालय की समिति के निर्णय के आधार पर महिला शिक्षक नहीं होने के कारण  समिति में निर्णय लेकर चयन किया गया था। इसी दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय सतबरवा में भी अंशकालीन शिक्षक के रूप में समिति के लोगों से चुपके तरीके से भी भुगतान लिया करते थे, जब इस बात की भनक कमिटी को लगी तो तत्काल बैठक बुलाया और इन से कारण बताओ नोटिश 27 मार्च 2025 को पत्र जारी कर तत्कालीन प्राचार्या रंजना कुमारी ने एक सप्ताह के अंदर में जवाब मांगी थी।लेकिन एक सत्ता बीच आने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला  तो उस स्थिति में प्रबंधन समिति को सूचना देकर एक आवश्यक बैठक  ग्यारह अप्रैल को बुलाई गई।जिसकी जानकारी समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया। अमन और भोला दोनों एक ही व्यक्ति हैं जिसका पूर्ण दस्तावेज कमिटी समक्ष रखा गया जिसमे दो नाम से वोटर कार्ड, दो नाम से बिजली बिल, राशन कार्ड, दो नाम से स्कूली प्रमाण पत्र सोसल मीडिया का सबूत रखा गया।

अमन कुमार गुप्ता को क्यों किया गया बर्खास्त: प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य रंजना कुमारी ने बताई की अमन और भोला दोनों एक ही व्यक्ति हैं इसकी स्प्ष्ट सबूत के बाद ही विद्यालय से बर्खास्त 12 अप्रैल 2025 को ही कर दिया गया, जिसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्रांक 42 दिनांक 17 अप्रैल 2025 को सारा दस्तावेज के साथ दिया गया। इसके अलावे शिक्षा सचिव झारखंड को पूर्ण दस्तावेज के साथ उचित न्यायसंगत करवाई के लिए पत्र भेजा गया है। जब इस बात की पुष्टि  भोला प्रसाद उर्फ अमन कुमार गुप्ता से किया तो उन्हों ने  अपने ऊपर लगे आरोप को  परिवार वाद और वित्तिय राशि को गबन करने के लिए यह आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है ।मौके पर उपस्थित छात्राओं ने बताई की भोला गुप्ता के नाम से हमसभी जानते हैं, यहां अमन कुमार गुप्ता नाम से उनके विद्यालय से बर्खास्त के बाद सुनने में आया है कि यह अमन सर हैं। इसका व्यवहार काफी अभद्र और फूहड़  था इन्होंने हमेशा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। जब वर्ग में पढ़ाई कराने आते तो कभी गाना गाते  तो कभी शायरी सुनाया करते थे। जो कि हमलोगों को न पसंद थे।उनका व्यवहार भी काफी खराब था। जो कि हम सभी छात्राओं ने लिखित शिकायत प्रधानाध्यापिका को दिए थे।इनका स्वभाव से किसी एंगल से शिक्षक नहीं लगते थे। उन्होंने ने जितने दिन स्कूल में रहे हम सभी छात्राओं असुरक्षित महसूस करते थे।

रिपोर्टर : विक्रम यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.