उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

पलामू - उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार  को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से सितंबर   महीने में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली,बताया गया कि सितंबर माह में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 11 लोगों की मृत्यु व 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 02 सामान्य रूप से घायल है।इसके अलावे बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति,ब्लैक स्पॉट,अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।

सितंबर में कुल 406 वाहनों की हुई जांच,370 वाहनों से 12 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना बैठक में डीटीओ श्री यादव ने बताया कि सितंबर माह में विभिन्न थाना स्तर पर कुल 406 वाहनों की जांच की गयी है।इसमें 370 वाहनों से 12 लाख 97 हज़ार 54 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।उन्होंने बताया कि 257 बाइक सवार बैगर हेलमेट के बाइक चला रहे थे जबकि 5 ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में कार्रवाई की गयी है।उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से सितंबर 2025 तक हिट एंड रन से जुड़े 162 घटनाएं दर्ज है जिसमें से 69 मामलों में भुगतान किया जा चुका है।इसमें 28 बीमा कम्पनी के स्तर पर लंबित है यह भी जल्द ही क्लिर हो जायेगा।वहीं 43 जांच पदाधिकारी और 22 लाभुक स्तर पर लंबित है।इसी तरह इस वर्ष गुड सेमेरिटन के तहत 5 लोगों को लाभ प्रदान किया गया है।उपायुक्त ने वाहन जांच का दायरा बढ़ाने पर बल दिया।

डीटीओ को एक्सीडेंट प्रोन एरिया की सूची एनएच,एनएचएआई व आरसीडी को सौंपने कर निर्देश 

बैठक में डीसी ने एक्सीडेंट प्रोन एरिया की समीक्षा करते हुए डीटीओ को एक्सीडेंट प्रोन एरिया की सूची एनएच,एनएचएआई व आरसीडी को उपलब्ध कराने की बात कही।इसके पश्चात उन्होंने बैठक में मौजूद तीनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों को लिस्ट के अनुसार उन सभी स्थलों पर रोड सेफ्टी के सभी उपकरण या उपाय करने पर बल दिया।इसी क्रम उन्होंने निजी हॉस्पिटल्स द्वारा आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित करवाने की बात कही इस हेतु आवश्यकतानुसार सभी हॉस्पिटल प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की बात कही।इसके अलावे उन्होंने हिट एंड रन के मामलों,ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान,स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि की समीक्षा की।मौके पर डीएमओ,विभिन्न एसडीपीओ,उत्पाद अधीक्षक,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह,पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि,जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.