पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पलामू - पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को मनातू थाना परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निर्मल उरांव प्रभारी अनीश राज सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन रखकर की गई, जिसके बाद शहीद जवानों के नामों का स्मरण किया गया। थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने कहा कि शहीद जवानों ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति की भावना के साथ कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में मनातू थाना के कई जवान, स्थानीय नागरिक एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.