सेलारी के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में छठ पूजा के खरना से पहले डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी भीड़
तरहसी : पलामू जिले तरहसी प्रखंड के सेलारी गांव के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार को खरना अनुष्ठान से पहले शाम 5 बजे डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतधारियों की भारी भीड़ उमड़ी। बताते चलें कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में महाकालेश्वर मंदिर काफी चर्चित है और यहां के तालाब में हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
इस वर्ष छठ पूजा की शुरुआत होने के बाद अनुष्ठान के दूसरे दिन बड़ी संख्या में छठ व्रती मंदिर परिसर में पहुंचे और नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करते हुए डूबते सूर्य की आराधना की। परिवार की सलामती के लिए छठी मैया और भगवान सूर्य से प्रार्थना की। पूजा अर्चना करने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ घाट पर पहुंचे थे। सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा
No Previous Comments found.