सिंजो गांव के संगीता कुमारी बनी आंगनबाड़ी सेविका,शांति पुर्ण चुनाव संपन्न

पलामू : नावा बाजार  प्रखंड क्षेत्र के कंडा पंचायत में सिंजो-माधी पिपरवा टोला में आंगनबाड़ी सेविका का चयन संगीता कुमारी पति‌ जलेश्वर सिंह को पर्यवेक्षक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पांच प्रखंड के सी डी पी ओ श्रीमती रेणु बाला एवं मुखिया नरेंद्र सिंह के उपस्थिति में चयन किया गया जिससे पहले सिंजो गांव में फरवरी 2025 को दुर्गा कुमारी पति पवन सिंह को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया था, लेकिन जांचों उपरांत दस्तेवाज में स्थानीय सही नहीं मिलने के कारण उस चुनाव को रिजेक्ट कर दिया गया था, इसके बाद दूसरी बार पुनः नए सिरे से चयन किया गया,

लेकिन चयन के बाद पर्यवेक्षक के द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया।  मौके पर शिक्षक वीरेंद्र पाल, नवजादीक सिंह, राजसेवक बैग, योगेंद्र बैग  ब्रह्मदेव सिंह गिरवर सिंह राजेंद्र सिंह विदेशी यादव वीरेंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.