उदयपुरा टू में अमानत नदी से अवैध बालू उठाते टैक्टर जप्त

तरहसी, पलामू : थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती उदयपुरा टू में अमानत नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव करते एक टैªक्टर को शनिवार सुबह जप्त किया गया। थाना लाकर रखा गया है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है। 

थाना प्रभारी आनंद राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उदयपुरा टू में अमानत नदी घाट से बालू का अवैध उठाव किया जाता है। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गयी। मौके पर जब पहुंचे तो टैªक्टर लगाकर बालू का उठाव किया जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर चालक और मजदूर भाग निकले। जवानों की मदद से टैªक्टर  को जप्त कर थाना लाया गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जायेगी। घटनास्थल थाना से 20 किलोमीटर दूर है।

रिपोर्टर :  सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.