नवविवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों में शोक की लहर
पलामू : पलामू जिले में बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदना निवासी राहुल पाठक के रूप में हुई है, जिनकी शादी मात्र दो दिन पहले ही हुई थी। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में मातम और सदमे का माहौल पैदा कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल दोपहर करीब 12 बजे पाटन मोड़ की ओर से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंगरा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए राहुल को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी के बाद सदर थाना प्रभारी लालजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में शामिल हाइवा को जब्त कर लिया। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल पाठक अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता रहे थे और हाल के दिनों में कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे। मूल रूप से वे विश्रामपुर प्रखंड के पंजरी कला के निवासी थे। उनकी असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
नवविवाह के कुछ ही दिनों बाद युवक की ऐसी दर्दनाक मौत ने लोगों की संवेदनाएं और गहरी कर दी हैं। परिजनों ने प्रशासन से हाइवा चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.