हाईवे पर खतरा: लटका हुआ भारी पत्थर किसी भी वक्त बन सकता है दुर्घटना का कारण
पलामू : सतबरवा मार्केट से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हैवा में ओवर लोड पत्थर करने के कारण साइड में एक बड़ा पत्थर बाहर की ओर लटका हुआ देखा गया, जो लगातार हिल रहा था। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि वह पत्थर किसी भी वक्त सड़क पर चल रहे वाहनों या पैदल यात्रियों पर गिर सकता था।
राहगीरों में दहशत
हाईवे से गुजर रहे कई वाहन चालकों ने देखा कि भारी पत्थर हाईवे की बॉडी से आधा बाहर झूल रहा है। तेज रफ्तार के कारण हाईवे के हिलने पर पत्थर बार-बार खतरनाक तरीके से डोल रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार—
अगर वह पत्थर नीचे गिर जाए , तो किसी बाइक सवार या पैदल यात्री करने वाले को मौके पर ही जान जा सकती है। हाईवे चालक इतना भारी खतरा लेकर भी बेखौफ चल रहे हैं।”
गंभीर हादसे का खतरा
पत्थर का वजन काफी अधिक था।
सड़क किनारे बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां लगातार भीड़ रहती है-
लापरवाही का नतीजा—कभी भी बड़ा हादसा हो सकती है इसका जिम्मेवार कौन हो सकता है?
यहां के प्रशासन और अंचल अधिकारी सहित कई अधिकारियों को अनदेखा करने के कारण पत्थर ढुलाई करने वाले ठेकेदारों का बेखौफ मनमानी चल रहा है।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.