विश्व मानवाधिकार दिवस पर महिला थाना शहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पलामू - पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महिला थाना शहर परिसर में महिलाओं एवं बच्चियों के बीच जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर अंचल निरीक्षक, शहर थाना प्रभारी, महिला थाना शहर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी, डीएलएसए द्वारा नियुक्त पीएलवी, विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर, एवं आबादगंज कोचिंग संस्थान के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आबादगंज स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली बच्चियाँ, विमेंस कॉलेज की छात्राएँ एवं अन्य महिलाएँ शामिल हुईं। जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि अपने अधिकारों की रक्षा कैसे करें,तथा ऐसी स्थितियों में पुलिस और विधिक सेवाओं से किस प्रकार सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

रिपोर्टर - मिथिलेश कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.