राशन कार्ड एप के नाम पर साइबर ठगी।डाली गाँव के व्यवसायी डॉ लखन साव के खाते से उड़ाए 3.73 लाख रुपये
पलामू : पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के एक व्यवसाय डॉ लखन साव के खाते से साइबर अपराधियों ने ठगी कर 373100 रुपये निकाल लिए। पीड़ित व्यवसाय ने इस संबंध में साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित डॉ लखन साव के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को राशन कार्ड से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए कहा कि राशन कार्ड में जितने परिवार का नाम है सभी को ekyc करवाना, update करना एवं राशन कार्ड से जुड़ी फोन पर बताते गए जब व्यवसाय ने उसके बताए अनुसार प्रक्रिया पूरी करने की बात मानी तो उसने फोन पर ही निर्देश देने शुरू कर दिए।
व्यवसायी ने बताया कि उसके बहकावे में आकर वे बताए गए सभी चरण मोबाइल से करते गए। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसमें बैंक खाते से 373100 रुपये की निकासी की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे साइबर ठगों का शिकार हो चुके हैं।
पीड़ित ने जब अपने खाते से संबंधित Airtel पैमेंट बैंक में संपर्क किया तो बैंक ने साफ़ इनकार किया की इससे संबंधित कोई सहयोग नहीं होगा। पीड़ित ने बताया की हमारे साथ धोखाधड़ी हुआ है मेरा खाता को ब्लॉक करवाना है फिर भी इस पर बैंक के तरफ़ से कोई पहल नहीं किया गया।
घटना के बाद पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट, साइबर क्राइम पोर्टल पर की गई शिकायत और अन्य दस्तावेजों के साथ साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल और लेन-देन की जांच कर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल पर बैंक या योजना से जुड़ी जानकारी साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
रिपोर्टर : मिथिलेश विश्वकर्मा

No Previous Comments found.