अरुण कुमार सिंह बने चतरा सांसद के प्रतिनिधि
पीतांबरपुर : चतरा सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा पांकी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा विभाग में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता डबरा निवासी अरुण कुमार सिंह को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। सांसद द्वारा उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई है।मनोनीत होने के बाद सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वे विधानसभा स्तर पर सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय पर पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग मिलकर जल्द निपटारा करवाएंगे।
उन्होंने नीरज कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मेदनीनगर से मिलकर क्षेत्र के कई समस्या पर रूबरू कराया।उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनने पर भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
रिपोर्टर : अवध किशोर राय

No Previous Comments found.