सांसद खेल महोत्सव-2025 में 12208 खिलाड़यों ने रजिस्ट्रेशन कराया
पलामू : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से पूरे देश में चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिलों पलामू एवं गढ़वा में सांसद खेल महोत्सव-2025 में 12208 खिलाड़यों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें लगभग 4052 खिलाडीयों ने भाग लिया। उक्त खेलों का शुभारंभ दिनांक 2 नवंबर 2025 को शिवाजी मैदान मेदिनीनगर से पुलिस स्टेडियम तक हाफ मैराथन के साथ किया गया था। इस खेल महोत्सव में महत्वपूर्ण खेलों फुटबॉल, कराटे, गदका, बैडमिंटन, कबड्डी, बॉलीबॉल जूड़ो एवं खो खो खेला गया। कल दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल खेल पुलिस स्टेडियम मेदिनीनगर में 10:00 बजे से प्रारम्भ होगा। उक्त सभी खेलों का प्राइज वितरण के साथ समापन समारोह दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को "सुशासन दिवस" के अवसर पर मेदिनीनगर टाउन हॉल में समय 10:00 बजे लगभग 4052 खिलाडीयों को सम्मानित किया जाएगा। यह सभी समारोह एक साथ पूरे देश में आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर मैं मुख्यरूप से स्वंय सहायता समूह SHG की महिलाओं का अभिनन्दन करना चाहूँगा कि उन्होंने सांसद खेल महोत्सव 2025 के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में हाफ मैराथन, चम्मच रेस, कुर्सी रेस, सूई धागा रेस एवं कब्बड़ी खेल में काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के अदम्य साहस और उत्कृष्ट खेल भावना को देखकर मन प्रसन्न हुआ। विभिन्न प्रतिभाशाली टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का विजन स्पष्ट है। खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, यह हमारे राष्ट्र की नींव है। सांसद खेल महोत्सव 2025 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान कर रहा है, जिससे वे खेल को एक शानदार करियर के रूप में अपना सकें और भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें। स्वस्थ भारत, खेलो भारत, तंदुरुस्त भारत, खेलो भारत एवं फिट इंडिया, खेलो इंडिया के साथ सांसद खेल महोत्सव स्वस्थ भारत एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।
रिपोर्टर : मिथिलेश

No Previous Comments found.