सदर प्रखंड के लहलहे समेत आसपास क्षेत्रों में सरस्वती पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पलामू :  सदर प्रखंड क्षेत्र के लहलहे, पोलपोल, सिंदुरिया, झाबर समेत आसपास के इलाकों में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुई। क्षेत्रवासी पूरे उत्साह के रंग में रंगे नजर आए और विधिवत पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से ज्ञान व समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों, विद्यालयों तथा सामाजिक क्लबों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।


पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में देखी गई। वहीं क्षेत्र के युवा समाजसेवियों में भी पंडाल भ्रमण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

लहलहे पंचायत के युवा पंसस प्रतिनिधि सुभाष तिवारी  ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण किया और क्षेत्रवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए उत्सव मनाने की अपील की।

रिपोर्टर : बिक्रम यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.