तरहसी प्रखंड में चोरी कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पलामू - जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत 17 जनवरी को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार और विकास कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों आरोपी तरहसी थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार,17 जनवरी को तरहसी प्रखंड में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,जिसमें नकद राशि एवं कीमती आभूषणों की चोरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही तरहसी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 59,500 रुपये नकद, चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। बरामद सामान को विधिवत जब्ती सूची बनाकर थाना लाया गया है। इस कार्रवाई में तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मनेद्र शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अमलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
रिपोर्टर - सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा

No Previous Comments found.