पांकी में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति की नई शुरुआत, विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने 'अयांश ऑटोमोबाइल' का किया भव्य उद्घाटन

पलामू : पांकी क्षेत्र में अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सपनों को मिलेगी उड़ान। ‘अयांश ऑटोमोबाइल, पांकी-करार’प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन पांकी के माननीय विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। यह प्रतिष्ठान इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ORISTU का पलामू जिले में एकमात्र अधिकृत शोरूम है। यह प्रतिष्ठान पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर, तरवाडीह चौक के पीछे, पथरा मोड़ पर भारत मोटर्स, पांकी मुख्य सड़क करार के समीप स्थित है, जो इलाके के लोगों के लिए अत्यंत ही सुविधाजनक स्थान पर खुला है। शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पांकी के मुखिया जसवंत कुमार चंद्रवंशी, समाजसेवी संतू सिंह, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, युवा नेता रौशन सिंह, जसवंत कुमार, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, राजदेव मेहता, कार्तिक सिंह सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति उत्साह देखने को मिला। पर्यावरण हितैषी, बैटरी से चलने वाले इन वाहनों को लेकर युवाओं व ग्रामीणों में खासा उत्साह है।'अयांश ऑटोमोबाइल' की शुरुआत से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि इलाके में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और हरित परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। यह पहल पांकी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखी जा रही है।
रिपोर्टर : अमित शर्मा
No Previous Comments found.