पलामू के आसेहार में स्टोन माइंस की ब्लास्टिंग से मचा हड़कंप, किराना दुकान पर गिरा विशाल पत्थर – बाल-बाल बचे ग्राहक, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत आसेहार पंचायत में चल रहे कुमार सौरभ स्टोन माइंस की लापरवाह ब्लास्टिंग एक बार फिर बड़े हादसे का सबब बनते-बनते रह गया। सोमवार को आसेहार बाजार चौक पर स्थित व्यवसायी निर्मल प्रसाद की किराना दुकान पर ब्लास्टिंग के दौरान एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा गिर पड़ा। यह पत्थर इतनी ताकत से गिरा कि दुकान की स्टील करकट छत फट गई। संयोगवश, उस वक्त दुकान पर मौजूद ग्राहक और आसपास के राहगीर बाल-बाल बच गए, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है। पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार बैठक कर खदान प्रबंधन को चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ा। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और खदान के ब्लास्टर को पकड़कर कड़ी पूछताछ की। दबाव में आकर उसने भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी घटना नहीं दोहराई जाएगी।

ग्राम पंचायत के मुखिया देवसागर राम ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि अब माइंस संचालन पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पंचायत की अनुमति और बैठक कर आवश्यक कागजी कार्यवाही साझा किए बिना खदान संचालन नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की खतरनाक ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, क्योंकि यह आमजन की जान से खिलवाड़ है। अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो आसेहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मौके पर सैकड़ों ग्रामीण अमृत यादव,उमेश यादव, प्रिंस गुप्ता, अमरेश कुमार, अखिलेश कुमार,अभिषेक, चनारिक यादव,राजदेव राम,हीरा यादव,अकरम अंसारी,अख्तर,जाहिद, सोनू वर्मा अन्य सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद रहे

रिपोर्टर : अमित शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.