आसेहार पंचायत में आजीविका सशक्तिकरण की मिसाल, JSLPS–CCL कैंप में 33 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत

पांकी : ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत आसेहार पंचायत में CCL (क्रेडिट कैंप लिंकज) कैंप का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सखी मंडल की दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस विशेष कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ना, स्वरोजगार को बढ़ावा देना तथा वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना रहा। कैंप के दौरान सखी मंडल की दीदियों को बैंकिंग प्रक्रियाओं, ऋण योजनाओं एवं आजीविका विस्तार से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में JSLPS की BPO FI मनीषा मैडम, CC (कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर) धीरज कुमार, JRGB सगालीम की बैंक सखी सहित बड़ी संख्या में सखी मंडल की दीदियाँ उपस्थित रहीं। सभी अधिकारियों एवं दीदियों की सक्रिय सहभागिता से कैंप पूरी तरह सफल रहा।

कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि कुल 33 लाख रुपये के ऋण फॉर्म स्वीकृत किए गए, जिससे दर्जनों सखी मंडल की दीदियों को कृषि, पशुपालन, छोटे व्यवसाय एवं अन्य स्वरोजगार गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि JSLPS के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लगातार साकार हो रहा है। ऐसे क्रेडिट कैंप न केवल महिलाओं के जीवन स्तर को ऊँचा उठाते हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करते हैं।स्थानीय स्तर पर इस सफल आयोजन से सखी मंडल की दीदियों में उत्साह का माहौल है और आने वाले समय में और अधिक महिलाओं के योजना से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्टर : अमित शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.