युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या

पन्ना - रेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार कला गांव का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों सहित गायब है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अधिकारियों अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है वही गांव में घटना के बाद गांव के लोग स्तंभ है प्राप्त जानकारी के मुताबिक नन्नू लाल सोनी पिता मुन्नू लाल सोनी उम्र 35 वर्ष की लाश कमरे में मिली इसके बाद वे स्वजनों ने पुलिस को फोन किया स्वजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे रात से ही गायब हैं। महिला अर्चना सोनी उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है पुलिस उसकी तलाश कर रही है प्रथम दृष्टि में सर पर किसी भारी चीज से वार किया गया जिससे उसकी मौत हुई है पत्नी एवं बच्चों के मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर क्या हुआ था पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है
रिपोर्टर - मोहम्मद रफी
No Previous Comments found.