मेला एवं त्यौहारों के दृष्टिगत व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश

पन्ना - कलेक्टर सुरेश कुमार ने वर्तमान जुलाई एवं आगामी अगस्त माह में वर्षा ऋतु के दौरान जिले में लगने वाले मेले एवं उत्सव तथा नागपंचमी, रक्षाबंधन, हलषष्ठी, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर अत्यधिक भीड़ की संभावना होने पर ऐसे स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाकर पुलिस के सहयोग से भीड़ नियंत्रण का समुचित उपाय करेंगे, साथ ही संभावित अप्रत्याशित घटनाओं की रोकथाम के लिए भी उचित प्रबंधन किया जाएगा। कोई भी अप्रिय घटना पर रोकथाम के उद्देश्य से बांध, तालाब, नदी व नालों के तट पर लगने वाले मेलों के आयोजन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
रिपोर्टर - मोहम्मद रफी
No Previous Comments found.