कारगिल विजय दिवस पर वीर नारी का किया सम्मान

पन्ना - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर कमांडर रामविशाल यादव ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर पवई निवासी शहीद बालेन्द्र सिंह के घर पहुंचकर उनकी पत्नी एवं वीर नारी राधा सिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद के परिजनों से भी भेंट की। बालेन्द्र सिंह वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। सम्मान कार्यक्रम के दौरान कल्याण संयोजक राकेश त्रिपाठी एवं लक्ष्वेन्द्र सिंह सहित सुुखदेव डोंगरे एवं जितेन्द्र सिंह कछवाह भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - रफी खान
No Previous Comments found.