कारगिल विजय दिवस पर वीर नारी राधा सिंह का हुआ सम्मान

पन्ना - भारत माता की रक्षा करते कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए कुंवर बालेंद्र सिंह की पत्नी एवं पवई की बेटी राधा सिंह का सम्मान कल शनिवार को वीर नारी के रूप में किया गया देश के जांबाज सैनिकों की वीरता एवं शौर्य तथा बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस संपूर्ण देशभर में शहीद हुए जवानों के परिवारों की संवेदनाओं के साथ मनाया जा रहा है उसी सम्मान पूर्ण दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर कमांडर राम विशाल यादव, पूर्व सैनिक डब्लू ओ छतरपुर राकेश त्रिपाठी , डब्लू ओ. पन्ना लक्ष्यवेंद्र सिंह, सुखदेव डोंगरे, तथा पूर्व सैनिक जितेंद्र कछवाह सभी सैनिकों ने पवई की बिटिया राधा सिंह को वीर नारी के रूप में पवई जिला पन्ना में स्थित उनके निवास में पहुंचकर सम्मानित किया श्रीमती राधा सिंह जीवन के बारे में बता दें कि उन्होंने चुनौती भरे जीवन में अपने दो बच्चों का लालन-पालन किया पढ़ाया लिखाया.
रिपोर्टर - रफी खान
No Previous Comments found.