गहोई महिला मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

पन्ना - पवई गहोई समाज की महिला मंडल द्वारा संदीपनी गार्डन पवई में सावन श्रावण मास में आने वाले हरियाली तीज महोत्सव समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रवण के इसी पवित्र माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए माता पार्वती ने सोलह सिंगार कर घोर तपस्या करते हुए उनको प्रसन्न किया था और उनकी लंबी आयु के लिए व्रत किया था त्रेता युग में प्रकृति की इसी अनुपम स्वरूप को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों संग रासलीला की थी हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह माह विशेष महत्व रखता है सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस माह में व्रत एवं धार्मिक अनुष्ठान करती हैं इसी पवित्र माह में गहोई समाज की महिलाओं द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन रखा गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रानी मोदी अध्यक्ष गहोई महिला मंडल अमानगंज विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्राची गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पवई गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति बेहरे द्वारा जगत जननी मां कलेही, भगवान कृष्ण, गहोई समाज के आराध्य भगवान सूर्य देव, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की छायाचित्रों पर पूजन दीप प्रज्वलन एवं आरती करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, गहोई समाज की महिलाओं द्वारा मंच पर धार्मिक गीतों पर डांस की अनुपम स्तुति दी गई इसके पश्चात समिति द्वारा प्रश्नोत्तरी एवं सोलह सिंगार थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गहोई समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती प्राची निहछौल्या द्वितीय श्रीमती रचना बेहरे तृतीय श्रीमती शिवानी नीखरा ने प्राप्त किया थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती सीमा छिरौल्या द्वितीय स्थान श्रीमती रचना बेहरे तृतीय स्थान श्रीमती आरती सेठिया ने प्राप्त किया कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सभी को पुरस्कार प्रदान किए गये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई गहोई महिला मंडल द्वारा समाज के सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए गहोई समाज के अध्यक्ष गनेश डेगरे का सम्मान गहोई महिला मंडल के सभी पदाधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति बेहरे द्वारा व्यक्त किया गया हरियाली तीज कार्यक्रम में श्रीमती सीमा छिरौल्या , श्रीमती दीपा छिरौल्या का विशेष सहयोग रहा आमंत्रित अतिथियों द्वारा उनके प्रबंधन की प्रशंसा की गई कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती पूजा छिरोल्या द्वारा किया गया कार्यक्रम में गहोई समाज के अध्यक्ष गनेश डेगरे, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति बेहरे, गहोई महिला मंडल अमानगंज की पदाधिकारी श्रीमती मंजू श्री मोदी, श्रीमती ममता मोदी, श्री मति शिवानी नीखरा श्रीमती रश्मि बड़ेरिया, श्रीमती सीता रेजा श्रीमती मीरा देवी डेगरे श्रीमती कुसुम बेहरे, श्रीमती रानी बेहरे, श्रीमती माधुरी बेहरे श्रीमती कविता लहरिया श्रीमती संध्या छिरोल्या, श्रीमती सुनीता बड़ेरिया, श्रीमती संगीता डेगरे श्रीमती आशा डेगरे, श्रीमती राधा डेगरे, श्रीमती रजनी बेहरे, श्रीमती मधु बेहरे,श्रीमती रंजना सेठिया, श्रीमती लवली डेगरे, श्रीमती सुनीता गुप्ता, , श्रीमती संगीता श्रीमती प्राची निछोल्या, श्रीमती रेखा डेगरे, श्रीमती माया डेगरे, श्रीमती रुवी डेगरे, श्रीमती रुपाली डेगरे, श्रीमती , श्रीमती रूबी कंदेले, श्रीमती श्रीमती सविता डेगरे श्रीमती अनीता सेठिया श्रीमती प्रियंका बेहरे, श्रीमती शिखा सेठिया, श्रीमती नेहा सरावगी, श्रीमती रचना सरावगी, श्रीमती नीतू बेहरे, श्रीमती ज्योति बेहरे, श्रीमती सुनीता बेहरे, श्रीमती पुष्पा डेगरे, श्रीमती जया बेहरे, श्रीमती नीतू सरावगी, श्रीमती शैली श्रीमती अंकिता श्रीमती रंजना उपस्थिति रही।
संवाददाता - सुरेश कुमार द्विवेदी
No Previous Comments found.