पन्ना-दमोह मार्ग से तत्काल प्रभाव से यातायात बंद

पन्ना - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम लिमिटेड सागर के प्रतिवेदन पर व्यारमा नदी पर स्थित पुल के निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से यातायात बंद कर वैकल्पिक मार्ग से यातायात संचालित रखने की अनुमति प्रदान की है। अब पन्ना-सिमरिया-गैसाबाद-हटा-दमोह मार्ग के स्थान पर चार नवीन वैकल्पिक मार्ग से आवागमन किया जा सकेगा। इन वैकल्पिक मार्गों में सिमरिया-जैतपुर-वर्धा-मड़ियादो-हटा मार्ग, सिमरिया-मोहन्द्रा-माढवा-बंधा-रनेह-हटा मार्ग तथा सिमरिया-जैतपुर-वर्धा-दादपुर- कचनारी-हिनौता-हटा मार्ग छोटे वाहनों के लिए उपयुक्त मार्ग है। इसी तरह भारी वाहनों के लिए (सिमरिया से दमोह एवं दमोह से सिमरिया जाने हेतु) सिमरिया-मोहन्द्रा-कोटा-कुंडलपुर-पटेरा-हटा मार्ग उपयुक्त है।
रिपोर्टर - रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.