मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सुनीं आवेदकों की समस्याएं

पन्ना : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनकर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही व प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ तथा निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। विभिन्न आवेदकों की शिकायतों के तत्समय निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टेªट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष में कलेक्टर सुरेश कुमार सहित पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, वनमंडलाधिकारी गर्वित गंगवार एवं अनुपम शर्मा, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि आम जनता को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निरंतर रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा वर्षाकाल के दृष्टिगत एवं विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं का समय पर लाभ प्रदान करने सहित विभिन्न योजनाओं में बकाया राशि के अविलंब भुगतान तथा अभियान संचालित कर लापता बेटियों की खोजबीन करने के निर्देश भी दिए। छात्रवृत्ति भुगतान के प्रकरणों में प्रक्रियागत त्रुटि दूर करने सहित पीएम आवास योजना के किश्त के समय पर प्रदाय की बात भी कही। मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत विभागवार प्रदर्शन की समीक्षा की गई। साथ ही निम्न प्रदर्शन वाले विभागों क्रमशः जनजातीय कार्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को जनहितैषी कार्यों व योजनाओं की मॉनिटरिंग कर निर्धारित कार्ययोजना के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घना में घायल व्यक्तियों के समय पर उपचार एवं जीवन रक्षा के लिए संचालित नवीन योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराएं। जिला प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की सुलभ उपलब्धता तथा पीड़ित व्यक्ति के सही व उचित उपचार के लिए निर्धारित गंतव्य तक रवानगी के संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग भी की जाए। योजना अंतर्गत एक लाख 50 हजार रुपए तक के निःशुल्क उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों द्वारा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण की जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण भी किया जाए। इसके अलावा राहवीर योजना एवं एयर एम्बुलेंस सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों को प्रभावी बनाया जाए। छोटे उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की योजनाओं का सही व पारदर्शी तरीके से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जन हानि अथवा फसल नुकसान इत्यादि के प्रकरणों में राहत राशि का त्वरित वितरण किया जाए। राजस्व विभाग अंतर्गत सायबर तहसील प्रणाली में समय-समय पर पटवारी एवं राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण भी करें। मुख्यमंत्री ने आगामी पर्वों तथा श्रावण मास की समाप्ति पर आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सौहार्द्रपूर्ण माहौल तथा बेहतर कानून व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम, जनता के नाम संबोधित संदेश एवं भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए भी समय पूर्व बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा उत्पादन इकाईयों में पहली नौकरी पर कर्मचारी को दो किश्तों मंे मिलने वाली 15 हजार रुपए की नवीन प्रोत्साहन राशि योजना के बारे में अवगत कराया गया। यह योजना एक अगस्त 2025 से आगामी 2 वर्ष के लिए प्रभावशील होगी। इसमें बीमा एवं पीएफ कटौती वाले नियोक्ताओं को भी प्रति कर्मचारी 3 हजार रूपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.