पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ विभागीय अधिकारी शासकीय दायित्वों का करें निर्वहन: संभागायुक्त श्री सुचारी नवागत कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

पन्ना : पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ विभागीय अधिकारी शासकीय दायित्वों का करें निर्वहन: संभागायुक्त श्री सुचारी
नवागत कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही के दिए निर्देश
निरीक्षण व्यवस्था को बनाएं प्रभावी शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी हितग्राहीमूलक योजनाओं में बगैर कारण के राशि भुगतान में विलंब न हो। सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ तन्मयता से शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें। आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार भी रखें। यह बात सागर संभाग के नवागत कमिश्नर अनिल सुचारी ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में संपन्न विभागीय समीक्षा बैठक में कहीं। संभागायुक्त श्री सुचारी ने पन्ना के प्रथम प्रवास के दौरान आयोजित परिचयात्मक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री सुचारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के शेष कार्यों को बारिश के बाद अनवरत रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत विकासखण्डवार लक्ष्य मुताबिक पौधरोपण की कार्ययोजना पर चर्चा कर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को मीनू अनुसार पौष्टिक भोजन के वितरण, रसोईयों का समय पर भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के प्रकरणों का समय पर निराकरण सहित कल्याणी विवाह योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन व बेहतर क्रियान्वयन के लिए निरीक्षण व्यवस्था को भी प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित परियोजनाओं के परीक्षण व टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों को भी तय समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही फॉरेस्ट क्लीयरेंस सहित साइट वेरीफिकेशन कार्य भी जल्द पूर्ण कराने तथा निरंतर रूप से कार्यों की मॉनीटरिंग की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कार्य उपरांत समानांतर रूप से रोड रेस्टोरेशन कार्य भी पूर्ण कराया जाए, जिससे आमजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
31 अगस्त तक हैण्डओवर करें सांदीपनि विद्यालय पन्ना का भवन
कमिश्नर श्री सुचारी ने सांदीपनि विद्यालय पन्ना के निर्माण एजेन्सी के अधिकारी से भवन पूर्णता तथा गुणवत्ता संबंधी कार्यों की जानकारी लेकर आगामी 31 अगस्त तक भवन हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 31 अक्टूबर तक जिला अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा। इस दौरान सीएमएचओ को स्वास्थ्य संस्थाओं में सुधार के लिए अपेक्षित प्रयास करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान विभिन्न योजनाओं में गत वर्ष से बेहतर परिणाम लाने के निर्देश दिए। सभी परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों के कार्य की सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, पोषण आहार वितरण की निगरानी व सत्यापन के लिए वीडियोग्राफी कराने, लाडली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना मंे समस्त पात्र बालिकाओं व महिलाओं को लाभांवित करने सहित पोषण पुर्नवास केन्द्रों को निरंतर सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन स्थिति की जानकारी लेकर गत वर्ष में 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूलों को खराब रिजल्ट के कारणों पर फोकस कर वर्तमान सत्र में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर किताब वितरण, संस्था में विद्यार्थियोें की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की मॉनिटरिंग, जनप्रतिनिधियों से साईकिल वितरण कराने सहित सतत रूप से शालाओं के निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया गया।
नामांकन, बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरण न रहें लंबित
कमिश्नर ने कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निर्धारित दिवसों पर न्यायालय में बैठना सुनिश्चित करें। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को भी पाबंद किया जाए, जिससे पक्षकारों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। अपरिहार्य कारणों से राजस्व न्यायालय में न बैठने की स्थिति में पूर्व सूचना दें। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को दौरा प्रोग्राम निर्धारित कर टूर डायरी संधारित करने के लिए भी कहा। साथ ही नामांकन, बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों में समय पर वांछित कार्यावाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अलावा राजस्व अधिकारियों को नसीहत दी की बगैर दर्ज किए कोई भी प्रकरण लंबित न रहें तथा प्राथमिकता क्रम से आवेदकों के सीमांकन प्रकरणों का निपटारा हो। अधीक्षक भू अभिलेख को डिजिटाईजेशन कार्य एवं जीर्ण-शीर्ण नक्शों संबंधी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फसल बीमा के प्रकरणों में सूक्ष्मता से निरीक्षण की बात भी कही। श्रम विभाग अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को समन्वय कर स्थानीय निकायों के संबल योजनाओं के प्रकरणों का अविलंब निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरणों में भी संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। वन विभाग अंतर्गत पौधरोपण कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा खाद्य विभाग अंतर्गत तीन माह के एकमुश्त राशन का पारदर्शिता के साथ वितरण तथा समय पर खाद्यान्न उठाव के निर्देश भी दिए। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत उद्यानिकी फसलों के रकबा तथा विभागीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के संबंध में पूछा।
कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों के सतत संपर्क में रहे
 संभागायुक्त द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक से बोवनी की स्थिति, मुख्य फसलों के उत्पादन, बीज वितरण सहित खाद उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को किसानों के सतत संपर्क में रहकर समस्याओं के समाधान तथा लाभकारी कृषि कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी को केसीसी, टीकाकरण तथा गौशालाओं में गौवंश के लिए समुचित प्रबंध सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राही चयन के संबंध में निर्देशित किया गया। इसी तरह जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति के भुगतान, छात्रावासों में गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न एवं सामग्री की उपलब्धता सहित शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान करने सहित नियमित रूप से छात्रावासों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शत् प्रतिशत सेचुरेशन के निर्देश भी दिए गए।
 बिजली आपूर्ति व्यवस्था में लाएं सुधार
कमिश्नर ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू, ग्रामीण व कृषि फीडर अंतर्गत बिजली आपूर्ति व वितरण व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जाए। कृषि फीडर में निर्धारित 10 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो। विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर का भी अविलंब सुधार कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही शिविर लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो। ग्राम पंचायतांे में पेयजल नल कनेक्शन के बेहतर संचालन के लिए भी विद्युत लाइन संबंधी सुधार कार्य तत्काल करें। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के पुल-पुलिया में आवश्यक सुधार कार्य के संबंध में भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बांधों की मॉनिटरिंग, जानकारी अद्यतन रखने सहित भू अर्जन से संबंधित समस्या के निराकरण एवं विस्थापन राशि के समुचित रूप से वितरण के लिए निर्देशित किया। किसी भी स्थिति में बगैर सूचना के बांध से पानी नहीं छोड़ने एवं स्थिति का आकलन कर पानी छोड़ने के निर्देश भी दिए। साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत विस्थापित ग्राम एवं परिवारों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुरेश कुमार सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, एसडीएम संजय नागवंशी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
कमिश्नर श्री सुचारी ने समीक्षा बैठक के उपरांत बायपास रोड स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा भी लिया। इस दौरान यहां निवासरत छात्रों से आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। साथ ही टंकी व मोटर खराब होने से पेयजल की समस्या भी बनी रहती है। यहां टेलीविजन की उपलब्धता भी नहीं है। साथ ही पर्याप्त प्रकाश एवं साफ सफाई का भी अभाव है। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त कर अधीक्षक को फटकार लगाई एवं सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने छात्राओं से अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा तथा व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही महत्वपूर्ण संपर्क नंबर इंद्राज कराने सहित वांछित तथा जरूरी कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में जिला संयोजक से चर्चा की। संभागायुक्त ने छात्रावास परिसर एवं शौचालयों का भी अवलोकन किया। इस दौरान भी सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अभाव पाया गया।

रिपोर्टर : रफ़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.