नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत हुई खेल प्रतियोगिता

पन्ना : मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा स्वस्थ्य एवं नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए गत 15 से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी नाम से जनजागृति अभियान संचालित किया गया था। इस क्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार युवाओं को खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल प्रशिक्षकों के साथ खिलाड़ियों के मध्य जनजागरूकता अभियान एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर युवाओं एवं खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में कबड्डी एवं मलखम्ब खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपरान्ह में छत्रसाल स्टेडियम से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसमें जिला फुटबाल संघ के सुरेश सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी तथा छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की।
रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी
No Previous Comments found.