प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त राशि अंतरित जिले के एक लाख 54 हजार से अधिक किसान परिवार लाभांवित

पन्ना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त राशि अंतरित की। इस योजना के तहत पन्ना जिले की 9 तहसील के एक लाख 54 हजार 648 किसान हितग्राहियों को भी दो-दो हजार रूपए किस्त राशि का लाभ प्राप्त हुआ है। यह योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना में किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में कुल 6 हजार रूपए मिलते हैं। एक दिसम्बर 2018 से यह योजना प्रारंभ है।
किस्त राशि वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन, अधीक्षक भू-अभिलेख मेघेन्द्र बंदोपाध्याय, नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : रफ़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.