मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 पन्ना : मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में सफल आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश टूरिज्म  बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधता, कला, प्राकृतिक समृद्धि एवं पर्यटन महत्व की संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2016 से निरंतर किया जा रहा है। इस तारतम्य में पर्यटन क्विज 2025 प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ व एक ही तिथि को मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में पंजीकृत हुए 113 टीमों में से 78 उपस्थित टीमों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा लिखित परीक्षा दी गई। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं की छह टीमें बनाकर पर्यटन क्विज के द्वितीय चरण में शामिल किया गया, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से क्विज मास्टर रामकिशोर गर्ग द्वारा सवाल किए गए, जिसके जवाब बड़े ही उत्साह से प्रतिभागियों द्वारा दिए गए। प्रतियोगिता में 210 अंक प्राप्त करके शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर की टीम के प्रतिभागी कुमकुम पटेल, रक्षा पटेल, आराधना पटेल राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। द्वितीय स्थान पर सांदीपनि उ.मा. विद्यालय पन्ना, तृतीय स्थान पर मनहर विद्यालय पन्ना रहे। इन टीमों को मध्यप्रदेश पर्यटन  बोर्ड द्वारा तीन दिन दो रात पर्यटन स्थल पर भ्रमण कराया जाएगा। उप विजेता टीम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी, लिस्यू आनंद उ.मा. विद्यालय पन्ना एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना रहे।
विजेता एवं उप विजेता टीम को दिए पदक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुए कार्यक्रम में समापन के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, पर्यटन विभाग के सुमित खापर्डे, डीपीसी अजय गुप्ता की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं विजेता और उप विजेता टीम को पदक एवं प्रमाण पत्र व यात्रा कूपन वितरित किए गए। प्रतियोगिता में मूल्यांकन प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार खरे, हरिराम माली, कविता गुप्ता, स्कोरर के रूप में भानुप्रकाश खरे, रश्मि गुप्ता, राजकिशोर शर्मा, गीतावली सिंह, समयपाल के रूप में सुनील कुमार पांडे, कृष्ण शरण त्रिपाठी, दिनेश कुमार अवस्थी, तकनीकी सहयोग में लक्ष्मीकांत निगम सहित अवध बिहारी दहायत, प्रेम सिंह, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, कमलेश कुमार त्रिपाठी, देवशरण अहिरवार, ब्रजनंदन प्रजापति का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन क्विज मास्टर द्वारा किया गया।
मध्यांतर में अल्पविराम व योग की हुई प्रस्तुतियां क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण अंतर्गत दोपहर 10 से 12 बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद मध्यांतर अवधि में 12 से 2.30 बजे तक सांस्कृतिक  कार्यक्रम, आनंदम, योग गीत की प्रस्तुतियां दी गई, जिससे छात्र-छात्राएं भावविभोर होकर आनंदित हुए। मध्यांतर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियों में आनंदम सहयोगी सुरेश त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक मनोज शर्मा एवं चंद्रभान सेन का विशेष सहयोग रहा। कैरियर मार्गदर्शक काउंसलिंग में रोचक प्रस्तुति सेवानिवृत प्राचार्य प्रमोद अवस्थी द्वारा दी गई।

रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.