प्रमोद कुमार गेडाम अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पन्ना वृत्त,

पवई :एस के गेडाम कार्यपालन  अभियंता (O&M )पवई  संभाग,एवं एस. के. माहोर, कार्यपालन अभियंता STC/STM पन्ना द्वारा 33/11 KV उपकेंद्र नन्ही पवई   का औचक निरीक्षण किया गया जिसके तहत अधीक्षण अभियंता द्वारा निम्न सुझाव दिए गए* उपकेंद परिसर में साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं साफ सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए उपकेंद्र  में, लॉग बुक, ट्रिपिंग रजिस्टर, लोड रजिस्टर, फीडर वाइस ट्रैपिंग रजिस्टर व VIP विजिटिंग रजिस्टर, का निरीक्षण किया गया। वितरण केंद्र के FOC रजिस्टर भी निरीक्षण किया गया, जिसमें FOC रजिस्टर में उपभोक्ता शिकायत से संबंधित प्रविष्टियां सही नहीं पाई गई। एवं 1912 कॉल सेंटर से प्राप्त उपभोक्ता शिकायतों का भी निरीक्षण किया गया। एवं कार्यपालन अभियंता के द्वारा इस सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त की गई। एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण टाइम लिमिट मैं करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपसंभाग पवई मे  पदस्थ सहायक अभियंता हेमंत कुमार माहौर, पवई वितरण प्रभारी अधिकारी सतीश कुमार सैनी ,  सब स्टेशन ऑपरेटर मुकेश  नामदेव उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता द्वारा  संभागीय कार्यालय मे जुलाई माह मे राजस्व वसूली संग्रहण मे उत्कृष्ट कार्य करने  वाले लाइन कर्मचारियों अशोक कुमार त्रिपाठी अमानगंज वितरण केंद्र,  रोहिणी प्रसाद पटेल शाहनगर वितरण  केंद्र तथा चंद्रभान पटेल सिमरिया  वितरण केंद्र और 2 वितरण केंद्र प्रभारी  अधिकारी  अजय कुमार प्रजापति शाहनगर एवं कुमा रेश मिस्त्री सिमरिया को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया  गया !

रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी   

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.