मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का शगुन

पन्ना -  07 अगस्त को प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में आएंगे 1500 रूपए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत गुरूवार, 07 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में मासिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपए भी दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहना को रक्षाबंधन के पूर्व 1500 रूपए मिलेंगे। इससे पन्ना जिले की भी लगभग एक लाख 83 हजार महिलाएं लाभांवित होंगी। लाड़ली बहना योजना
वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। योजना की पात्र महिलाओं (21 से 59 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्याक्ता महिलाएं) को प्रतिमाह 1250 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों व विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिए सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

रिपोर्टर - रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.