लाड़ली बहनों को मिली अगस्त माह की सहायता राशि

पन्ना :   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को 27वीं किश्त की 1250 रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके अलावा बतौर रक्षाबंधन शगुन बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि का भी अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गैस सिलेंडर रीफिलिंग की सहायता राशि का हस्तांतरण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष मंे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्ना शहरी, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। जिले की समस्त ग्राम पंचायत व वार्डों में भी लोगों ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना। पन्ना जिले की एक लाख 82 हजार 162 लाड़ली बहनों को 22 करोड़ 29 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि तथा 4 करोड़ 57 लाख रुपए की विशेष सहायता राशि का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी की 44 हजार 69 लाड़ली बहनों को 58 लाख 56 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण भी किया गया।

रिपोर्टर : रफ़ी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.